हासन (कर्नाटक) में खेत से ढाई लाख रुपए के टमाटर की चोरी !

टमाटर का मूल्य बढने का परिणाम

हासन (कर्नाटक) – देश में टमाटर के मूल्य में तीव्र गति से वृद्धि हुई है । १०० से १५० रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचे जा रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर कर्नाटक के हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की एक किसान महिला ने उसके खेत से ढाई लाख रुपए के टमाटर चोरी होने का आरोप लगाया है । इस महिला ने उसकी २ एकड भूमि पर टमाटर की पैदावार की थी । फसल तैयार होने पर वह उसे बेंगलुरु के बाजार में बेचने वाली थी; लेकिन उससे पहले ही टमाटर की चोरी की गई । इस प्रकरण में पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की गई है ।

संपादकीय भूमिका 

कांग्रेस के राज्य में कानून और सुरक्षा व्यवस्था तार-तार !अब चोरी होने के लिए इतनी ही बात रह गई थी !