इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – चीन पाकिस्तान को अपनी सीमा में बंकर का निर्माण करने में सहायता कर रहा है । साथ ही चीन ने पाकिस्तान को अण्वस्त्र दागनेवाली तोपें भी दी है । पाकिस्तान ने यह तोपें कश्मीर की सीमा पर नियुक्त की है । इन तोपों के नाम ‘एसएच-१५’ हैं । चीन की कंपनी द्वारा पाकिस्तान को ऐसी २३६ तोपें देने का समझौता किया गया है । इन में से कुछ तोपें पाकिस्तान को मिली हैं । इन तोपों से एक मिनट में ४ से ६ तोपगोलें दाग सकते हैं ।
(सौजन्य : News India)
विशेषज्ञों का कहना है कि, इन तोपों से परमाणु बम दागने के लिए पाकिस्तान को वैसे छोटे परमाणु बम बनाने पडेंगे । पाकिस्तान इस प्रकार के परमाणु बम की निर्मिति कर रहा है ।
संपादकीय भूमिका‘आक्रमण ही सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय है’, यह ध्यान में रखते हुए भारत को पाकिस्तान की नींद उड जाएं, ऐसा आक्रमण करना आवश्यक है ! |