सीबीआइ ने आमीर खान के घर पर लगाया ताला !
बालासोर (ओडिशा) – यहां २ जून को हुए रेलवे अपघात में २९२ लोगों की मृत्यु हो गई थी । इस अपघात का अन्वेषण, केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआइ) कर रहा है । सीबीआइ ने ‘सोरो सेक्शन सिग्नल’के कनिष्ठ अभियंता आमीर खान के घर पर ताला लगा दिया है । यहां वह अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था ।
कहां गया बालासोर ट्रेन हादसे का सिग्नल इंजीनियर आमिर? CBI ने बताया फरार, तो रेलवे ने बता दी सच्चाईhttps://t.co/jVnuV4rMxb
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) June 20, 2023
अपघात के उपरांत सीबीआइ ने आमीर खान से पूछताछ की थी । तब से वह अपने परिवार के साथ लापता है । इस अपघात में ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’में छेडछाड होने की संभावना बताई जा रही थी । अपघात के प्रकरण में बहनागा रेलवे स्थानक के स्टेशन मास्टर सहित ५ रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ।