वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के दूसरे दिन ‘धर्म एवं मंदिरों की रक्षा’ विषय पर मान्यवरों द्वारा रखे गए स्पष्टतापूर्ण विचार !

संविधान में संशोधन कर हिन्दू राष्ट्र की निर्मिति करनी पडेगी ! – कोण्णियूर पी.पी.एम्. नायर, आचार्य, केरलीय क्षेत्र परिपालन समिति, मुंबई

कोण्णियूर पी.पी.एम्. नायर

प्रत्येक व्यक्ति जब से प्रभु श्रीराम की भांति आचरण करेगा, उस समय रामराज्य आएगा । रामराज्य आने के लिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने की आवश्यकता है । चुनाव के समय नेतागण हमारे सामने हाथ फैलाकर मत मांगते हैं; परंतु हमारे मुख्य शासक भगवान हैं; इसलिए हमें उस मुख्य शासक के आंतरिक सान्निध्य में रहना होगा । संविधान में संशोधन कर ही हमें हिन्दू राष्ट्र की निर्मिति करनी है । भारत में समान नागरिक संहिता कानून, साथ ही धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए । कृषि एवं ऋषि की रक्षा होनी चाहिए ।

श्रद्धालुओं द्वारा दिए जानेवाले अर्पण का उचित विनियोग हो ! – विजय पवार, अध्यक्ष, आशापुरी माता मंदिर, सिंदखेड, धुले, महाराष्ट्र

विजय पवार

गांव-गांव में अनेक छोटे-छोटे मंदिर हैं । इन मंदिरों को तहसील, जिला एवं राज्यस्तर के मंदिरों के साथ जोडा जाना चाहिए । श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दिया जानेवाला अर्पण अमूल्य है; इसलिए उसका उचित विनियोग होना चाहिए ।

श्री तुळजाभवानी मंदिर के भ्रष्टाचार के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय तक लडाई लडेंगे ! – किशोर गंगणे, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ, धाराशीव

किशोर गंगणे

तुळजापुर के श्री तुळजाभवानी मंदिर के भ्रष्टाचार का प्रकरण वर्ष २०१० से मुंबई उच्च न्यायालय में न्यायप्रविष्ट है । इस भ्रष्टाचार की सी.आइ.डी. जांच पूर्ण होकर ४ वर्ष हुए; परंतु अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की गई, यह खेदजनक है । वर्तमान स्थिति में भी मंदिर में भ्रष्टाचार चालू है । भगवान की कृपा से मंदिर के भ्रष्टाचार के विरोध में मैं लड रहा हूं । हम श्री तुळजाभवानी मंदिर के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय तक लडेंगे ।

कानिफनाथ मंदिर को बचाने के लिए कानूनी लडाई जारी रहेगी ! – श्रीहरि आंबेकर, कान्होबा उपाख्य कानिफनाथ देवस्थान, गुहा, महाराष्ट्र

श्रीहरि आंबेकर

धर्मांधों ने कानिफनाथ मंदिर की ४० एकर भूमि हडप ली है । उसके उपरांत वर्ष २००५ में रंगपंचमी के दिन किसी को कुछ भी समझ में न आए, इस पद्धति से वक्फ बोर्ड ने इस भूमि पर अपना नियंत्रण स्थापित किया । उसके उपरांत एक न्यास बनाकर उसका दरगाह में रूपांतरण किया गया । उसके उपरांत उन्होंने उस भूमि के कागदपत्रों में समाहित कानिफनाथ देवस्थान कान नाम हटाकर ‘हजरत रमजान दरगाह’ के नाम से दरगाह का पंजीकरण किया । उसके उत्तर के रूप में हमने ग्रामसभा ली, उसमें पटवारी के यहां किया गया पंजीकरण रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया । वक्फ में हम १९ लोगों पर अभियोग प्रविष्ट किया गया । अब कानिफनाथ मंदिर को बचाने की हमारी कानूनी लडाई चल रही है तथा वह जारी ही रहेगी ।