९५ भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा बांग्लादेश !

ढाका (बांग्लादेश) – ढाई महीने पहले, बांग्लादेश तट रक्षक ने बंगाल के दक्षिण २४ परगना जिले के काकद्वीप से ९५ भारतीय मछुआरों को बंदी बनाया था, जो बांग्लादेश की सीमा में घुस आए थे । अब भारत की चेतावनी के बाद बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने इन सभी मछुआरों को जेल से रिहा करने का निर्णय किया है । बांग्लादेश सरकार ने मछुआरों से जब्त की गई ६ नौकाएं भी लौटाने का निर्णय किया है ।