अजरबैजान के विमान को मार गिराने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्षमा मांगी

मॉस्को (रूस) – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अज़रबैजानी विमान को मार गिराने के लिए क्षमा मांगी है। और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । २५ दिसंबर को, अज़रबैजान एयरलाइंस की एक उड़ान अपने नियोजित मार्ग से भटक गई और कजाकिस्तान के अकतावू शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इसमें ३८ लोगों की मौत हो गई । कहा गया कि विमान पर रूस ने हमला किया था । इसके बाद पुतिन ने जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी । उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के ड्रोन आक्रमण को नाकाम करने का प्रयास कर रहे थे । उसी समय इस विमान पर हमला हुआ था ।