(और इनकी सुनिये..) ‘हम (मुसलमानोंने) हाथोंमें चूडियां नहीं पहन रखी हैं !’ – मौलाना तौफीर रझा

उत्तराखंडमें मुसलमानोंके कथित पलायनपर ‘इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौन्सिल’ के अध्यक्ष मौलाना तौफीर रझा की धमकी !

‘इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौन्सिल’ के अध्यक्ष मौलाना तौफीर रझा

बरेली (उत्तरप्रदेश) – उत्तराखंडमें ‘लव जिहाद’ की घटना होने के पश्चात उत्तरकाशीके मुसलमान व्यापारियोंको अपनी दुकानें बंद कर जाने के लिए बताने वाले भित्तिपत्र दुकानोंपर चिपकाए गए हैं । इससे भयभीत कुछ दुकानदार वहांसे चले गए हैं और कुछ जा रहे हैं । इस परिप्रेक्ष्यमें इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना (इस्लामी स्कॉलर) तौफीर रझाने उत्तराखंडकी भाजपा सरकार को धमकी दी है कि हमने चूडियां नहीं पहन रखी हैं । यदि सरकार इस घटनाके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगी, तो हम उत्तराखंड जाकर वहां की सरकार का घेराव करेंगे । हम अपनी मस्जिदों, मजारों और मदरसों पर बुलडोजर नहीं चलाने देंगे ।

१. मौलाना रझाने आगे कहा कि उत्तराखंडमें जो कुछ चल रहा है, उसे पूरे देशमें चलाने का विचार है । वहां हिन्दू महापंचायत बुलाई गई थी, परंतु उसे स्थगित कर दिया गया है । यदि मुसलमानोंने महापंचायत करने की घोषणा न की होती, तो प्रशासनने हिन्दू महापंचायत स्थगित नहीं किया होता । हमें प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य न किया जाए । सरकारको उचित निर्णय लेते आना चाहिए; अन्यथा देशका वातावरण बिगड़ सकता है । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन यही कार्य कर रहे हैं; वे देशद्रोही हैं । (हिन्दुत्वनिष्ठों को देशद्रोही बतानेवाले रझा यह भी बताएं कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूंक जिहाद करनेवाले कौन हैं ? – संपादक)

२. हिन्दूराष्ट्रके विषयमें मौलाना रझाने कहा कि जो संगठन हिन्दू राष्ट्रके विषयमें बोल रहे हैं, वे देशद्रोही हैं । सरकारको उनके विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

इसे कहते हैं, ‘उल्टा चोर कोतवालको डांटे !’ पहले लव जिहाद करना और उसका विरोध होने पर इस प्रकार की धमकियां देना । ऐसी मानसिकतावाले लोगोंपर पुलिसकी कार्यवाही होनी अति आवश्यक है ।