सामाजिक माध्यमों में लोकप्रिय पाकिस्तानी मुहम्मद शायन अली का हिन्दू धर्म में प्रवेश

पाकिस्तान द्वारा सताए जाने से छोड दिया था देश !

नई देहली – सामाजिक माध्यमों में लोकप्रिय मुहम्मद शायन अली ने हिन्दू धर्म में प्रवेश करने की घोषणा की है । उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ।

१. मुहम्मद शायन अली ने ट्वीट कर कहा ‘वर्ष २०१९ में पाकिस्तानी शासन द्वारा सताए जाने से मुझे देश छोडना पडा । तब मैं निराश हो गया था । उस समय भगवान श्रीकृष्णजी ने मेरी सहायता की । मुझे उनसे शक्ति प्राप्त हुई । मैं शीघ्र ही भारत आऊंगा । मेरे सभी पूर्वजों का जन्म भारत में हुआ था । मैं अपनी भूमि एवं अपने लोगों में वापस आऊंगा । अंततः घर तो घर ही होता है । मेरे पूर्वजों की संस्कृति एवं जीवनशैली को २ वर्षों तक देखने के उपरांत मैंने अपने मूल धर्म में घरवापसी की है । मेरा विश्वास किया, इसलिए मैं ‘इस्कॉन’ का आभारी हूं । एक सनातनी होने से मैं अन्य किसी धर्म के विरुद्ध नहीं हूं । सभी परंपराओं का मैं आदर करता हूं एवं अन्यों को भी वैसा करना चाहिए । मेरी भगवद्गीता मुझे प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना सिखाती है, वह चाहे किसी भी धर्म का क्यों न हो ! जिनको मैंने अपने जीवन में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से दुःख दिए, मैं उन सभी से क्षमा मांगता हूं । मैं पुनः अपने धर्म में आ कर गर्व अनुभव कर रहा हूं । मुझे आशा है कि मेरे पूर्वजों को भी ऐसा ही लग रहा होगा ।’

२. इससे पूर्व मुहम्मद शायन अली ने ‘पाकिस्तान छोडने की मेरी बात’ नाम से एक ट्वीट किया था । उसमें पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आइ.एस.आइ. ने अली को किस प्रकार कष्ट दिए, इसकी जानकारी दी गई थी । अली पर भारत की गुप्तचर संस्था द्वारा आरोप लगाया गया था कि वह ‘रॉ’ का बिचौलिया (दलाल) है । उसे मार डालने का भी षड्‌यंत्र रचा गया था ।

३. अली ने आगे कहा था ‘पाकिस्तान’ नामक किसी भी बात का अस्तित्व नहीं है । पाकिस्तान की स्थापना धर्म के आधार पर की गई थी । उसकी आवश्यकता नहीं थी । मेरे दादा-दादी ने पाकिस्तान का चयन किया; क्योंकि वे मुसलमान थे । यह उनकी सबसे बडी भूल थी ।’