(यूट्यूबर अर्थात ‘यू ट्यूब’ द्वारा वीडियो प्रसारित करनेवाली व्यक्ति )
बेंगलुरू (कर्नाटक) – में नेदरलैंड्स के यूट्यूबर पेड्रो मोटा के साथ असभ्य आचरण करने के प्रकरण में नवाब हयात शरीफ को बंदी बनाया गया है । पुलिस ने कहा कि विदेशी पर्यटकों के साथ अयोग्य व्यवहार करनेवालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी ।
A man grabbed YouTuber’s hand and started shouting. #YouTube #DutchVlogger #Bengaluru https://t.co/KDEY4srz5i
— Republic (@republic) June 12, 2023
डच नागरिक पेड्रो मोटा ने एक वीडियो प्रसारित किया है, जिसमें नवाब हयात शरीफ मुसलमान मोटा का हाथ पकड कर उसे मोडते हुए दिखाई दे रहा है । वह मोटा को वे बेंगलुरू में क्या कर रहे हैं ? तथा उनके हाथ में क्या है ? इस प्रकार प्रश्न उपस्थित कर रहा है । मोटा ने इस घटना का वीडियो प्रसारित कर बेंगलुरू में उन्हें आया कटु अनुभव बताया । पुलिस ने इस घटना पर ध्यान देकर नवाब हयात शरीफ के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर उसे बंदी बनाया ।
पेड्रो मोटा का ‘MadlyRover’ तथा ‘iPedroMota’ नामक दो यूट्यूब चैनल्स हैं एवं उनके क्रमश: ३० सहस्त्र २०० तथा ७७ सहस्त्र ९०० शिष्य हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत का नाम कलंकित करनेवालों पर कडी कार्यवाही होनी चाहिए ! |