इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में १६ परमाणु वैज्ञानिकों को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन ने अपहरण कर लिया है । इस संगठन ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है । इस वीडियो में पाकिस्तानी वैज्ञानिक शाहबाज सरकार से अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं, “आतंकवादियों की शर्तें मान लीजिए और हमें उनके चंगुल से छुड़ाएं ।”
तालिबान नेता ने कहा है कि हमने इन परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण उन्हें क्षति पहुंचाने के लिए नहीं, अपितु उन्हें अपनी शर्तें मानने के लिए विवश करने के लिए किया है ।
🚨 Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) has abducted 16 nuclear scientists from Pakistan, 🤯 with claims of uranium theft also emerging. 🚫
This is a huge embarrassment for Pakistan.
This is the same Pakistan that orchestrates terrorist activities in India, while India’s inaction… pic.twitter.com/0KM3PDhOa9
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 10, 2025
यूरेनियम लूटने का भी दावा
तालिबान ने न केवल पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण किया है, अपितु पाकिस्तान की सबसे बड़ी यूरेनियम खदान से भारी मात्रा में यूरेनियम भी लूट लिया है । इसी यूरेनियम का उपयोग पाकिस्तान परमाणु बम बनाने में करता है ।
संपादकीय भूमिकाऐसा करके इस संगठन ने पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को धूल में मिला दिया है । पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाता है और भारत निष्क्रिय रहता है, इसीलिए पाकिस्तान अब तक सफल रहा है ! |