महात्मा गांधी की हत्या की हो, तब भी नाथुराम गोडसे भारत के सुपुत्र हैं ! – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

रायपुर (छत्तीसगढ) – नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की है, तब भी वे भारत के सुपुत्र थे; क्योंकि नाथुराम गोडसे का जन्म भारत में हुआ । वे भारत में जन्में । औरंगजेब अथवा बाबर के समान घुसपैठिए नहीं थे, ऐसा वक्तव्य केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया है । उन्होंने ऐसा भी कहा कि ‘जिसे स्वयं को ‘बाबर के पुत्र’ कहने में धन्यता प्रतीत होती है, वह भारतमाता का सुपुत्र नहीं हो सकता ।’ वर्तमान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ के भ्रमण पर हैं । वहां वे पत्रकारों से वार्तालाप कर रहे थे ।

छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार आतंकवाद का पोषण कर रही है !

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि यदि छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार आई, तो हम धर्मपरिवर्तन के विरुद्ध कठोर कानून बनाएंगे । यदि कानून की चौखट में रह कर किसी को धर्मपरिवर्तन करना है, तो वह व्यक्ति धर्मपरिवर्तन कर सकता है; परंतु यदि हठपूर्वक प्रलोभन दिखाकर धर्मपरिवर्तन किया गया, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार आतंकवाद का पोषण कर रही है तथा लोगों को धर्मपरिवर्तन के लिए उद्युक्त किया जा रहा है ।