राष्ट्रवादी कांग्रेस के वर्धापनदिन के अवसर पर शरद पवार की घोषणा
मुंबई – राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुप्रिया सुळे को चुना गया है, ऐसी घोषणा राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने १० जून के दिन देहली में पार्टी के २५ वें वर्धापन दिन के अवसर पर बोलते समय की । आगामी चुनाव का संपूर्ण दायित्व इन दोनों पर होगा । वर्तमान में विरोधी पार्टी के नेता अजित पवार को कोई भी दायित्व नहीं दिया गया है । सुप्रिया सुळे को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब इन राज्यों का दायित्व दिया गया है तथा प्रफुल्ल पटेल के पास मध्य प्रदेश, गोवा और गुजरात राज्यों का दायित्व होगा ।
अजित पवारांवर सध्या कोणतीही नवी जबाबदारी नाही, वाचा घोषणांची पूर्ण यादी!#Maharashtra #maharashtranews #ajitpawar #ncp @AjitPawarSpeaks https://t.co/NvtIoEb1y5
— LoksattaLive (@LoksattaLive) June 10, 2023