गोवा में संपन्न हुई ‘विविधता, समावेशकता व परस्पर आदर’ विषय पर ‘सी-२०’ परिषद !

‘सी-२०’ विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के लक्ष्य तक ले जाए ! – डॉ. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा

डॉ. प्रमोद सावंत

‘सी-२०’ परिषद की पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का संदेश वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया । अपने संदेश में डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘गोवा में ‘सी-२०’ परिषद का आयोजन किया जाना, बहुत प्रसन्नता की बात है । ‘सी-२०’ ‘जी-२०’ समूह का एकमात्र नागरिक समूह है । भारत देश ‘जी-२०’ परिषद की मेजबानी कर रहा है । प्रतिष्ठित माने जानेवाले ‘जी-२०’ की बैठकें संपूर्ण भारत में हो रही हैं तथा गोवा में भी स्वास्थ्य, विकास, पर्यटन, ऊर्जा आदि विषयों पर बैठकें हो रही हैं । वैश्विक शांति एवं वैश्विक विकास की दृष्टि से गोवा में हो रही ये बैठकें गोमंतकवासियों के लिए गर्व का विषय है । भारत विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है तथा इसीलिए एकसंघता, प्रगति एवं सर्वसमावेशकता साधने के लिए भारत ‘जी-२०’ देशों का मार्गदर्शन कर सकता है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करने लगा है । ‘सी-२०’ परिषद ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ के लक्ष्य को सामने रखकर ‘विविधता, सर्वसमावेशकता एवं परस्पर सम्मान’ के विषय पर हो रही है । इस परिषद में सम्मिलित सभी का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं । अब ‘सी-२०’ एक आवाज बनकर विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के लक्ष्य तक ले जाए ।

– डॉ. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा (२८.५.२०२३)