कांकेर (छत्तीसगढ) – यहां के अन्न निरीक्षक राजेश विश्वास का १ लाख रुपए का भ्रमणभाष संच यहां के खेरकट्टा-परलकोट बांध में गिर गया था । उसे ढूंढने के लिए ४ दिन पंप लगाकर पानी निकाला गया, तत्पश्चात वह संच मिला । यह बांध १५ फुट गहरा है और उसमें से १० फुट तक पानी खींचा गया । निकाले गए पानी से सैकडों एकड खेती की सिंचाई हो सकती थी । इस संदर्भ में शिकायत करने पर राजेश विश्वास को निलंबित किया गया और इस प्रकरण की छानबीन करने के लिए समिति स्थापित की गई ।
(सौजन्य: The Indian Express)
संपादकीय भूमिकाऐसों को निलंबित नहीं, अपितु बंदी बनाकर अनेक दिन बिना पानी के रहने का दंड देना चाहिए ! |