मथुरा (उत्तरप्रदेश) – यहां के ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अधूरे कपडे धारण कर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है । इस मंदिर के प्रवेशद्वार पर यह फलक लगाया गया है । महिला तथा पुरुष दोनों के लिए यह नियम लागू है ।
अब मथुरा के मंदिर में भी ड्रेस कोड चस्पा, राधा दामोदर मंदिर में चस्पा हुआ पोस्टर, सही कपड़े पहनकर मंदिर में एंट्री।#Mathuranews pic.twitter.com/wZapEVfmOs
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) May 21, 2023
पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिरों के व्यवस्थापकों को भी ऐसा नियम लागू करने का आवाहन किया है । उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने शास्त्र तथा संस्कृति में मंदिरों में इस प्रकार के कपडे पहन कर आना निषिद्ध माना गया है । इस निर्णय का अन्य दो मंदिरों ने भी समर्थन किया है ।
संपादकीय भूमिकाऐसा फलक लगाना पडे, यह हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक ! क्या अन्य पंथियों के श्रद्धास्थानों के बाहर कभी ऐसा फलक लगाना पडता है ? इससे स्पष्ट होता है कि हिन्दुओं को धर्मशिक्षा की कितनी आवश्यकता है ! |