‘द केरल स्टोरी’ की टीम द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन !
मुंबई – ‘द केरल स्टोरी’ की टीम ने यहां के बांद्रा स्थित ‘रंग शारदा’ में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया था । इसमें लव जिहाद की बली चढी २६ युवतियों का परिचय कराया गया । इस समय निर्देशक सुदीप्तो सेन ने केरल के ‘अर्श विद्या समाजम’ संगठन द्वारा इन युवतियों को स्वधर्म में लाकर उन्हें पुनः प्रतिष्ठित किए जाने के संदर्भ में जानकारी दी । उन्होंने कहा, ‘इन युवतियों के जीवन में घटी घटनाओं से हमें चलचित्र बनाने की प्रेरणा मिली । भारत में ऐसी युवतियों की संख्या अधिक है; परंतु उनमें से कुछ हमारे साथ हैं, मुझे उन्हें सम्मानित करने की इच्छा है ।’
Real-Life 'The Kerala Story' Victims Narrate Ordeal, Show Mirror To Liberal Lobby #TNDigitalVideos #TheKeralaStory pic.twitter.com/8iH8tnRrgU
— TIMES NOW (@TimesNow) May 18, 2023
‘द केरल स्टोरी’ की टीम की ओर से ‘अर्श विद्या समाजम’ को ५१ लाख रुपए दान !
‘द केरल स्टोरी’ की टीम ने केरल के ‘अर्श विद्या समाजम’ नामक संगठन को ५१ लाख रुपए दान किए हैं । यह संगठन लव जिहाद से ठगी धर्मांतरित युवतियों को स्वधर्म में लाने तथा उन्हें पुनःप्रतिष्ठित करने का कार्य करता है ।
पूरी दुनिया में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का लक्ष्य लेकर चल रहे 'आर्ष विद्या समाजम' कैसे 'लव जिहाद' पीड़िताओं की कर रहा मदद, समझिए।https://t.co/fPicRm5Obv
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 18, 2023