चमोली (उत्तराखंड) – यहां बद्रीनाथ तथा केदारनाथ तीर्थस्थलों के संदर्भ में आपत्तिजनक वक्तव्य देने के प्रकरण में पुलिस ने एक तथाकथित साधु के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । इस साधु का एक वीडियो सामाजिक माध्यम से प्रसारित हुआ । इसके उपरांत स्वामी अदृश्यानंद के परिवाद प्रविष्ट करने पर पुलिस ने यह कार्यवाही की । कहा जा रहा है कि साधु का नाम शांतनू विश्वास है । इस वीडियो में तथाकथित साधु ने बद्रीनाथ को ‘बदरूद्दीन’ तथा केदारनाथ को ‘केदारूद्दीन’ कहते हुए वहां नमाजपठन करने की बात कही है ।
FIR filed against ‘dhongi aghori baba’ who claimed Badrinath & Kedarnath were Badruddin baba & Kedaruddin baba and namaaz was offered there during Mughalshttps://t.co/aL6kok2tUF
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 18, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों को आजन्म कारावास में डालें ! |