पाटलीपुत्र (बिहार) – यहां विगत ५ दिनों से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी की हनुमानजी की कथा हो रही है । उस संदर्भ में अनेक स्थानों पर भीत पत्रक लगाए गए हैं । सामने आया है कि उनमें से कुछ भीत-पत्रकों पर काली स्याही लगाकर ‘चोर ४२०’ लिखा गया है । इससे पूर्व कुछ स्थानों पर उनके भीत-पत्रक फाड दिए गए थे । इन घटनाओं के कारण उनके भक्त संतप्त हैं ।
Video: Dhirendra Shastri के पोस्टर पर असामाजिक तत्वों ने पोती कालिख, लिखा 420 और चोर #dhirendrashastri #patna #bihar #धीरेंद्रशास्त्री #पटना #बिहार https://t.co/SXPCmqyuba
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) May 17, 2023
संपादकीय भूमिकाबिहार में कानून एवं सुव्यवस्था की स्थिति तितर-बितर (चरमरा गई) ! |