बेंगलुरू (कर्नाटक) – गत कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप सामने आया है । बम, बंदूक तथा पिस्तौल की आवाज सुनाई देती थी; परंतु समाज को खोखला करने की आतंकवादियों के षड्यंत्र की आवाज सामने नहीं आती थी । ऐसे ही एक षड्यंत्र पर बना चलचित्र ‘द केरल स्टोरी’ चर्चा में है । ऐसा कहते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ केवल एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है; परंतु यह चलचित्र एक राज्य की नहीं, अपितु पूरे आतंकवादियों के षड्यंत्र की कथा है, जो इस चलचित्र के माध्यम से सामने लाई गई है । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की एक प्रचारसभा में बोलते समय ऐसा प्रतिपादित किया ।
The film Kerala Story is in vogue these days.
How the terroristic conspiracies are being nurtured in a State which is otherwise known for the hardworking, talented and intellectual people, is unveiled by this film.
– PM @narendramodi
Watch full video:https://t.co/y4PGrEE4iB pic.twitter.com/biTZMQJA9R
— BJP (@BJP4India) May 5, 2023
कांग्रेस ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास में !
प्रधान मंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस समाज को ध्वस्त करनेवाली आतंकवादी मानसिकता के समर्थन में खडी दिखाई दे रही है । इसलिए कांग्रेस ऐसे आतंकवादी प्रवृत्ति के लोगों से पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है । इसीलिए कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सतर्क रहने की आवश्यकता है । ये लोग ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं ।