नास्तिकवादियों की हत्या एवं जैसे-तैसे पूरे किए अन्वेषण को उजागर करनेवाली ‘द रेशनलिस्ट मर्डर्स’ पुस्तक का विमोचन !
मुंबई (महाराष्ट्र) – ‘द रेशनलिस्ट मर्डर्स’ पुस्तक लिखने के लिए ८०० से अधिक संदर्भ जांचे एवं १० सहस्रों से अधिक पन्नों का आरोपपत्र पढा । नास्तिकवादियों में से एक की हत्या में प्रत्येक २ – ३ वर्षाें के उपरांत कुछ लोगों को बंदी बनाया गया एवं वे ही खूनी के रूप में घोषित किए गए । इनमें ५ बार भिन्न-भिन्न लोगों के नाम लिए गए । खूनी अलग बताए गए, हथियार में परिवर्तन किया गया, शस्त्रों की जगह भी परिवर्तित की गई । ‘फोरेंसिक लैब’ के विवरण (रिपोर्ट) भिन्न थे । ठाणे खाडी में शस्त्र का शोध लेने के लिए करोडों रुपए व्यय हुए । यह चुटकुला नहीं है; अपितु यह सब आरोपपत्र में है । ‘मीडिया ट्रायल’ का बडा दुष्परिणाम इस अन्वेषण पर हुआ है । निर्दाेष लोगों की अनेक वर्ष प्रताडना कर उन्हें कारागृह में कैद कर रखा गया है । गौरी लंकेश अभियोग में भी संदिग्धों के भिन्न-भिन्न हास्यास्पद छायाचित्र अधिक संख्या में खींचे गए । पानसरे अभियोग में भी साक्षीदारों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने अलग-अलग बातें कहीं । झूठी कथाएं रची गई; जांच की इस प्रकार की अनेक सत्य बातें इस पुस्तक में हैं । इससे ऐसा ही लगता है कि ‘जांच तंत्रों ने जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास किया है ।’ मैंने इस पुस्तक के माध्यम द्वारा जांच का सत्य विशद किया है । मैं सत्य के पक्ष में हूं । ऐसा प्रतिपादन विख्यात डॉ. अमित थडानी ने किया । शीव के षण्मुखानंद सभागृह में २९ अप्रैल को डॉ. अमित थडानी द्वारा लिखित ‘द रेशनलिस्ट मर्डर्स’ पुस्तक के लोकार्पण समारोह में वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इतिहास विशेषज्ञ एवं लेखक श्री. रतन शारदा एवं विशेष अतिथि के रूप में अभिनेत्री केतकी चितळे उपस्थित थीं । आधुनिकतावादियों की हत्याओं के अभियोगों में हिन्दुत्वनिष्ठों का पक्ष रखनेवाले हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर भी इस समय उपस्थित थे ।
Book Launched with special guests @RatanSharda55 and Ketki Chitale:
'The Rationalist Murders: Diary of a Ruined Investigation' researched and authored by @amitsurg.
Buy link (Paperback and Kindle): https://t.co/jrbfYcVyCR pic.twitter.com/eOqkHgz2Bp
— Ajay Dave (@knowlajay) April 29, 2023
इस समय डॉ. अमित थडानी ने संगणकीय प्रणाली द्वारा प्रस्तुतीकरण (पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन) कर पुस्तक के तथ्यों के विषय में भूमिका व्यक्त की । अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने इस अभियोग के कानून के संदर्भ में तथ्यों पर भाष्य किया । मान्यवरों द्वारा भूमिका प्रस्तुत करने के उपरांत डॉ. अमित थडानी की पत्नी श्रीमती अंजना थडानी ने आभार प्रदर्शन किया ।
इस पुस्तक लोकार्पण समारोह में अधिवक्ता, डॉक्टर, पत्रकार, लेखक, उद्योगपति आदि भिन्न क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थित थे । इस समय अनेक लोगों ने यह पुस्तक खरीदी ।
(३०.४.२०२३)
‘अमेजन’ की निम्नांकित लिंक से पुस्तक खरीदें ! www.amazon.in/dp/817062357X?ref=myi_title_dp