धमकी की तीनों घटनाओं में धर्मांध मुसलमानों का ही सहभाग
कानपुर (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी देनेवाले को पुलिस ने कानपुर में बंदी बनाया है । धमकी देने के लिए आमीन ने चोरी किए भ्रमणभाष का उपयोग किया था । कानपुर के पुलिस सहआयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, ‘अमीन की प्रेयसी के पिता, उनके प्रेमप्रकरण के विरोध में थे । उन्हें अपने मार्ग से हटाने के लिए ऐसे प्रकरण में उलझाने के लिए अमीन ने यह धमकी दी थी ।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया है। आरोपित की पहचान आमीन के तौर पर हुई है।https://t.co/VvPIMB4PCi
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 26, 2023
इससे पूर्व १३ अप्रैल २०२३ को झारखंड के अमन रजा ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी दी थी, परंतु उसे पकडने का प्रयास करने पर वह फरार हो गया । पुलिस उसे खोज रही है । उससे पहले अगस्त २०२२ में सरफराज को राजस्थान के भरतपुर से बंदी बनाया गया था । उसने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी दी थी ।
संपादकीय भूमिकाइससे ध्यान में आता है कि योगी आदित्यनाथ को कौन मारना चाहता है ! ध्यान दें, इस संबंध में समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, कम्युनिस्ट आदि राजनितिक दल कभी मुंह नहीं खोलेंगे ! |