बेंगळूरु पुलिस ने १०० से अधिक गुंडों के घर छापेमारी कर नियंत्रण में लिए हथियार एवं मादक पदार्थ !

कर्नाटक विधानसभा चुनाव

बेंगळूरु (कर्नाटक) – राज्य की विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर पुलिस ने बेंगळूरु नगर के डिजे हळ्ळी पुलिस थाने की सीमा में १०० से अधिक गुंडों के घर छापेमारी कर उनसे हथियार एवं मादक पदार्थ नियंत्रण में लिए । कुछ गुंडों के नाम हैं जोल्लु, इमरान, अनिस, जहीर अब्बास, हुसेन शरीफ, ग्रानेट सादिक, साकिर, भिंडी इरफन, युसूफ, तौफिक एवं नेल्सन । आसिफ के घर से १०५ किलो गांजा जब्त किया गया है । (अल्पसंख्यक हैं, परंतु अपराध करने में तो बहुसंख्यक होते हैं, यह ध्यान रखें ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

चुना‍व की पृष्ठभूमि पर छापे मारने की अपेक्षा ऐसे गुंडों का स्थायीरूप से समाधान क्यों नहीं किया जाता ?