भुवनेश्वर (उडीसा ) – उडीसा में संबलपुर में १४ अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा पर कट्टर मुसलमानों ने आक्रमण किया था । पुलिस ने कहा कि यह आक्रमण पूर्व नियोजित है । यह आक्रमण धार्मिक नहीं था, पुलिस ने ऐसा दावा भी किया है । इस आक्रमण में चंद्र मिर्जा की मृत्यु हो गई है ।
#ओडिशा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष #मनमोहन_सामल ने कहा कि संबलपुर में की हनुमान जयंती बाइक रैली पर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश । घटना पर मुख्यमंत्री मुँह न खोलना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
— Hindusthan Samachar News Agency (@hsnews1948) April 13, 2023
पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने उनके घर में लाठी-काठी तथा पत्थर पूर्व में ही इकट्ठा कर रखे थे । कुछ लोगों ने घर की छतों पर पत्थर इकट्ठे कर रखे थे । घरों की तलाशी लेने पर यह सभी सामग्री नियंत्रण में ली गई । पुलिस को १०० दंगाईयों की पहचान हो गई है तथा अब तक २६ लोग नियंत्रण में लिए गए हैं ।
संपादकीय भूमिकाइस प्रकार का षड्यंत्र कौन रच रहा है, गुप्तचरों को यह क्यों नहीं समझ में आता ? |