भरतपुर (राजस्थान) में महाराज सूरजमल एवं बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित करने के विवाद से हिंसा

प्रतिमाएं स्थापित करने के विवाद से हिंसा

भरतपुर (राजस्थान) – भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में महाराजा सूरजमल एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित करने से १२ अप्रैल की रात्रि को विवाद होकर उसका रूपांतरण पथराव एवं आगजनी में हुआ । रात्रि के लगभग ८ बजे आरंभ हुई हिंसा देर रात्रि २ बजे तक चलती रही थी । पुलिस ने परिस्थिति नियंत्रित करने के लिए अश्रु गैस छोडी ।

नदबई क्षेत्र में पालिका की ओर से ३ स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जानेवाली थीं । विभागीय आयुक्त संवरमल वर्मा की अध्यक्षता में समिति द्वारा कुम्हेर चौक पर महाराजा सूरजमल, बल्लारा चौक पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर एवं नगर चौक पर भगवान परशुराम की प्रतिमाएं स्थापित की जानेवाली थीं । परंतु ‘बल्लारा नदबई क्षेत्र का प्रमुख चौक होने के कारण यहां महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित हो’, ऐसी स्थानीय नागरिकों की मांग है । इस मांग के लिए लोगों ने प्रदर्शन भी किया था । इस कारण १२ अप्रैल की रात्रि को विवाद होकर हिंसा हुई ।