शारदापीठ के लिए सर्व सुविधायुक्त कॉरिडोर बनेगा !

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद में प्रस्ताव पारित !

शारदापीठ के लिए सर्व सुविधायुक्त कॉरिडोर बनेगा

इस्लामाबाद – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नीलम नदी के किनारे बसे शारदापीठ के लिए एक कॉरिडोर बनाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया है । इससे भारत के भक्तों को श्री शारदामाता के दर्शन के लिए जाना सरल होगा । शारदापीठ की ओर जानेवाला मार्ग ४० किलोमीटर लंबा होगा । वह कश्मीर के कुपवाडा जिले से आरंभ होगा । शारदापीठ की ओर जाने के लिए भक्तों को नारद, सरस्वती एवं नारील सरोवर पार करने पडेंगे । कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वक्तव्य दिया था, ‘कर्तारपुर कॉरिडॉर की भांति शारदामाता पीठ के लिए भी कॉरिडोर होना चाहिए ।’

(सौजन्य : Zee News) 

अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद द्वारा यह प्रस्ताव पारित करने के उपरांत ‘शारदा बचाओ समिति’ ने इसका स्वागत किया है । समिति ने कहा है, ‘इस कॉरिडोर का निर्माण करने के लिए इस समिति ने अनेक वर्ष संघर्ष किया है । यद्यपि वर्तमान में शारदा पीठ मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है ।’

पाकिस्तान द्वारा आपत्ति !

‘शारदा बचाओ समिति’ के प्रमुख रवींद्र पंडिता

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद में यह प्रस्ताव पारित किया गया, इस पर पाकिस्तान के भारत के भूतपूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने आपत्ति जताई है । ‘शारदा बचाओ समिति’ के प्रमुख रवींद्र पंडिता ने बासित के वक्तव्य का निषेध किया है ।