पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद में प्रस्ताव पारित !
इस्लामाबाद – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नीलम नदी के किनारे बसे शारदापीठ के लिए एक कॉरिडोर बनाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया है । इससे भारत के भक्तों को श्री शारदामाता के दर्शन के लिए जाना सरल होगा । शारदापीठ की ओर जानेवाला मार्ग ४० किलोमीटर लंबा होगा । वह कश्मीर के कुपवाडा जिले से आरंभ होगा । शारदापीठ की ओर जाने के लिए भक्तों को नारद, सरस्वती एवं नारील सरोवर पार करने पडेंगे । कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वक्तव्य दिया था, ‘कर्तारपुर कॉरिडॉर की भांति शारदामाता पीठ के लिए भी कॉरिडोर होना चाहिए ।’
(सौजन्य : Zee News)
अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद द्वारा यह प्रस्ताव पारित करने के उपरांत ‘शारदा बचाओ समिति’ ने इसका स्वागत किया है । समिति ने कहा है, ‘इस कॉरिडोर का निर्माण करने के लिए इस समिति ने अनेक वर्ष संघर्ष किया है । यद्यपि वर्तमान में शारदा पीठ मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है ।’
We continue to strive for cross LoC heritage and religious tourism 🍁
Civil society on both sides of LoC is geared up. People to people contact has grown stronger. Time for Pakistan to act.
Save Sharda committee kashmir regd@CMShehbaz @HinaRKhar @AmitShah @DrSJaishankar @Nidhi https://t.co/uSst59N4eP— Ravinder Pandita(Save Sharda) (@panditaAPMCC63) April 2, 2023
पाकिस्तान द्वारा आपत्ति !
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की संसद में यह प्रस्ताव पारित किया गया, इस पर पाकिस्तान के भारत के भूतपूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने आपत्ति जताई है । ‘शारदा बचाओ समिति’ के प्रमुख रवींद्र पंडिता ने बासित के वक्तव्य का निषेध किया है ।
Hawk out to spoil a noble mission.When in India as pak amb.he was all willing to open sharda corridor.
And now when Hon'ble HM @AmitShah made a statement,he is negating.
People to people contact will win ultimately🍁
Save Sharda committee kashmir @narendramodi@DrJitendraSingh https://t.co/lP3A0vn9IG— Ravinder Pandita(Save Sharda) (@panditaAPMCC63) March 31, 2023