प्रधानमंत्री ट्रुडो के कामकाज का परिणाम !
ओटावा (कनाडा) – प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के नेतृत्व में कनाडा आजकल बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है । कनाडा में रहनेवाले २५ प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को पर्याप्त भोजन देने के लिए अपने भोजन में कटौती कर रहे हैं । एक संस्था की रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि ४ में से १ अभिभावक अपने बच्चों का पेट भरने के लिए अपनी भूख मार रहे हैं । ‘साल्वेशन आर्मी’ नाम की संस्था ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि ९० प्रतिशत से अधिक लोगों ने बताया कि कि पैसे बचाने के लिए उन्होंने किराना सामान खरीदना कम कर दिया है ।
कनाडा के लोगों की क्रय शक्ति घट गई है । यह समस्या दूर करने के लिए ट्रुडो सरकार कुछ अत्यावश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर करों में छूट घोषित करे, यह जनता की अपेक्षा है ।
संपादकीय भूमिकाआश्चर्य है कि ऐसा होने पर भी कनाडा के नागरिक प्रधानमंत्री ट्रुडो की नीतियों के विरुद्ध मार्ग पर नहीं आ रहे हैं ! |