बनावटी और निकृष्ट औषध निर्माण के कारण १८ प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति निरस्त !

नई देहली – केंद्रशासन ने बनावटी और निकृष्ट औषधियां बनानेवाले १८ प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति निरस्त की है तथा उन्हें उत्पादन बंद करने के लिए कहा है । ‘ड्रग्ज कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ की टीमों ने २० राज्यों में औचक निरीक्षण के पश्चात यह कार्रवाई की है । यह कार्यवाही बीते १५ दिनों से चल रही है । इस अवधि में हिमाचल प्रदेश में ७०, उत्तराखंड में ४५ और मध्यप्रदेश में २३ प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई है । अनेक देशों में भारतीय औषधियों से हुई मृत्यु और वहां से रोगों के फैलाव का समाचार मिलने के कारण ये छापेमारियां हुई हैं ।

संपादकीय भूमिका

इनकी अनुज्ञप्ति निरस्त करने के साथ-साथ इन्हें कारागार भी भेजा जाना चाहिए !