अधिकारी ने कार्यालय की चौथी मंजिल से छलांग मारकर की आत्महत्या !

  • रिश्वत लेने के प्रकरण में बनाया था बंदी 

  • बिश्‍नोई समाज के लोगों द्वारा सीबीआई दस्ते पर आक्रमण

जवरीमल बिश्‍नोई

राजकोट (गुजरात) – केंद्रीय अन्वेषण विभाग द्वारा (सीबीआई ने) ५ लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए केंद्रीय अधिकारी जवरीमल बिश्‍नोई (आयु ४४ वर्ष) ने की आत्महत्या । बिश्‍नोई विदेश व्यापार विभाग में सहायक संचालक थे। सीबीआई द्वारा उनके कार्यालय की जांच आरंभ थी तब बिश्नोई ने चौथी मंजिल की खिडकी से नीचे छलांग लगा दी। इसमे उसकी मृत्यु हो गई। जवरीमल बिश्‍नोई की मृत्यु का समाचार मिलने पर बिश्‍नोई समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर सीबीआई के दस्ते पर आक्रमण किया। २६ मार्च को यह घटना घटी।

सीबीआई अधिकारियों का दस्ता बिश्‍नोई के राजकोट निवासस्थान पर पहुंचा तो उनके संबंधियों ने नोटों के गट्ठे बांधकर निवासस्थान से बाहर फेंके दिए । सीबीआई ने यह गट्ठे जब्त कर लिए।