बिहार सरकार की ओर से रमजान के अवसर पर मुसलमान कर्मचारियों को विशेष छूट !

भाजपा की ओर से टिप्पणी

पाटलिपुत्र – बिहार सरकार की ओर से रमजान के अवसर पर मुसलमान कर्मचारियों को विशेष छूट दी गई है । सरकार ने रमजान माह में मुसलमान अधिकारी और कर्मचारी को काम पर १ घंटा पहले आकर १ घंटा जल्दी जाने की छूट दी है । इससे आगे प्रत्येक वर्ष ऐसी छूट दी जाने वाली है । सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश भी पारित किया है । ‘हमारी सरकार के इस निर्णय से धर्मनिरपेक्षता को मजबूती मिलेगी’ ऐसी प्रतिक्रिया सत्ताधारी जनता दल संयुक्त और राष्ट्रीय जनता दल ने व्यक्त की है ।

इस पर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह तथा ‘मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा हिंदुओं को भी ऐसी छूट चैत्र नवरात्र और राम नवमी के अवसर पर देनी चाहिए’, ऐसी मांग की ।

संपादकीय भूमिका

धर्म के आधार पर सरकारी कर्मचारियों को छूट देना, यह धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में बैठता है क्या ? धर्मनिरपेक्षता वाले अब चुप क्यों, या उन्होंने भी सरकार के इस निर्णय को स्वीकार किया है ?