असम में ६०० मदरसे बंद किए एवं अन्य सभी बंद करने का मानस !

असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा का निर्णय !

असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा

बेलगांव – बांग्लादेश के लोग असम आते हैं तथा भारत की सभ्यता एवं संस्कृति के लिए संकट उत्पन्न करते हैं । मैंने ६०० मदरसे बंद किए हैं तथा सभी मदरसे बंद करने का मेरा मानस है; क्योंकि हमें मदरसे नहीं चाहिए । हमें पाठशाला, महाविद्यालय तथा विश्‍वविद्यालय चाहिए, असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शिवाजी महाराज गार्डन में आयोजित सभा को संबोधित करते समय ऐसा कहा ।

१. मुख्य मंत्री सरमा ने आगे कहा कि गुप्तचरों की जानकारी के अनुसार वर्ष २०१६ से २०१७ में बांग्लादेश के न्यूनतम ६ आतंकवादियों ने भारत में घुसपैठ कर स्थानीय युवकों को जिहादी मानसिकता द्वारा आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए सिद्ध किया ।

२. मुख्य मंत्री सरमा ने कहा कि कांग्रेस तथा कम्युनिस्ट ने दिखा दिया कि भारत का इतिहास बाबर, औरंगजेब तथा शाहजहां का है । मुझे बताना है कि भारत का इतिहास उनका नहीं, अपितु छत्रपति शिवाजी महाराज तथा गुरु गोविंद सिंहजी का है । औरंगजेब ने अपने शासन में सनातन संस्कृति समाप्त करने का प्रयास किया तथा विविध लोगों को बलपूर्वक इस्लाम में धर्म परिर्तित किया ।

संपादकीय भूमिका 

यदि असम के मुख्य मंत्री ऐसा कर सकते हैं, तो अन्य राज्यों के मुख्य मंत्री क्यों नहीं  ?