कांग्रेस नेता (एडवोकेट) अधिवक्ता कौस्तव बागची को बंदी बनाया !

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत आलोचना की चेतावनी देने का प्रकरण

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत आलोचना प्रकरण में कांग्रेस नेता एड. कौस्तव बागची बंदी

कोलकाता – पुलिस ने कांग्रेस नेता एड. कौस्तव बागची को बंदी बना लिया । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की निजी स्तर पर आलोचना की थी । बागची ने इसका विरोध किया एवं ममता बनर्जी को व्यक्तिगत आलोचना करने की चेतावनी दी । इसलिए बागची के विरोध में प्राथमिकी (एफ.आई.आर) प्रविष्ट की गई और तत्पश्चात उन्हें बंदी बना लिया गया । बागची ने बंदी होने के पश्चात प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री मुझसे भयभीत हैं और यह मेरी राजनीतिक विजय है ।”

१. सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हुए । इसमें कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई । उस समय ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत स्तर पर अधीर रंजन चौधरी की आलोचना की थी ।

२. उसके पश्चात बागची ने एक पत्रकार परिषद (प्रेस कॉन्फ्रेंस) ली जिसमें तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक और आई.ए.एस. अधिकारी दीपक घोषक की पुस्तक से कुछ सूत्रों का उल्लेख किया । पुस्तक में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की आलोचना की गई है । बागची ने कहा, ‘यदि मुख्यमंत्री व्यक्तिगत स्तर पर हमारे नेताओं की आलोचना करती हैं, तो हम भी इस पुस्तक का संदर्भ लेकर व्यक्तिगत स्तर पर मुख्यमंत्री की आलोचना करेंगे ।’

३. उनके इस वक्तव्य के पश्चात बागची को षड्यंत्र रचना, दंगे भडकाने के लिए भडकाऊ वक्तव्य करना आदि के आरोप में बंदी बनाया गया l