फारूख अब्दुल्ला का पाकिस्तान के अनुकूल प्रश्न
श्रीनगर – यदि भारतीय सीमा में घुसपैठ करनेवाले चीन के साथ भारत चर्चा करता है, तो पाकिस्तान से चर्चा क्यों नहीं करता ?, ‘नैशनल कॉन्फरेंस’ पक्ष के नेता तथा जम्मू-कश्मीर के भूतपूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने एक समाचार संस्था के प्रतिनिधि से बोलते समय सरकार से पाक के समर्थन में प्रश्न पूछा । पाकिस्तान चर्चा के लिए सिद्ध है; परंतु हमीं सिद्ध नहीं हैं, उन्होंने ऐसी चतुराई भी की ।
फिर दिखी फारूक अब्दुल्ला की तिलमिलाहट, बोले- हम चीन बात करते हैं तो पाकिस्तान से क्यों नहीं?#FarooqAbdullah #Pakistan #China #NationalConference #PDP #JammuKashmirhttps://t.co/WDbuG5giKJ
— The News (@The_newsin) February 24, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा के कारण ही पाकिस्तान से चर्चा होना संभव नहीं है । यदि भाजपा को ऐसा प्रतीत होता है कि धर्म के आधार पर हम चुनाव जीतेंगे, तो वे जम्मू-कश्मीर को अडचन में ला रहे हैं । भारत को बचाने के लिए हमें यह भेद दूर करना चाहिए ।’
‘चीन हमारे अंदर घुसा है…’ : फिर दिखी फारूक अब्दुल्ला की तिलमिलाहट, बोले- पाकिस्तान से भारत क्यों नहीं करता बात#Jammukashmir #LAC #India #Pakistan #China #Farooqabdullahhttps://t.co/wrZlUgzjdZ
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 24, 2023
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान से इतना लगाव रखनेवालों को सरकार पाकिस्तान क्यों नहीं भेज देती ? |