छत्तीसगढ में २५० लोगों ने किया हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश !

हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश

रायपुर – जशपुर में ईसाई धर्म-परिवर्तित २५० लोगों ने हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश किया । ‘अखिल भारतीय घरवापसी’ आंदोलन के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इसका नेतृत्व किया । धर्म-परिवर्तित २५० लोग ३६ भिन्न-भिन्न परिवारों से हैं । चिपनीपाली के इमलीपारा में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के समय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ‘घरवापसी’ ( हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश ) करनेवालों के पांव गंगाजल से धोए । इस अवसर पर ‘धर्म जागरण समन्वय विभाग’ तथा ‘आर्य समाज’ संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इसके उपरांत वेदमंत्र पठन एवं हवन किया गया । तत्पश्चात हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश करनेवाले लोगों ने ‘भविष्य में हिन्दू धर्म में ही रहने’ का संकल्प लिया ।

छत्तीसगढ कांग्रेस सरकार द्वारा हिन्दुओं के धर्म-परिवर्तन की अनदेखी ! – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

‘धर्म-परिवर्तन राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध रचा गया एक षड्यंत्र है तथा इससे देश की अखंडता पर संकट है । ईसाई मिशनरी हिन्दू धर्म को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं । छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार तथा प्रशासन हिन्दुओं के धर्म-परिवर्तन की अनदेखी कर रहे हैं । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ऐसा आरोप लगाया है ।

( ऐसी हिन्दूद्वेषी कांग्रेस को राजनीतिक दृष्टि से समाप्त करने हेतु हिन्दुओं को एकजुट होकर शपथ लेनी चाहिए ! – संपादक)