ब्रिटेन के एक चर्चासत्र में भारतीय वंश की महिला पत्रकार नरिंदर कौर ने किया कडा विरोध !
लंदन (इंग्लैंड) – स्वतंत्रता के उपरांत अनेक बार हीरा ब्रिटेन से भारत वापिस लाने की मांग हुई है । अब यह सूत्र पुन: एकबार चर्चा में आया है । ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के राज्याभिषेक के समय उनकी पत्नी और रानी कैमिला ने रानी एलिजाबेथ का कोहिनूर जडा मुकुट नहीं पहनने का निर्णय लिया था । इसपर आयोजित एक प्रसिद्ध टी.वी. शो में इस सूत्र पर चर्चा हुई । इस समय लेखिका एवं निवेदक एम्मा वेब तथा भारतीय वंश की पत्रकार नरिंदर कौर में शाब्दिक तक्रार हुई । चर्चा के समय एम्मा वेब ने कहा कि, हीरे के स्वामित्व के बारे में विवाद हो सकता है । उत्तर में नरिंदर कौर ने उन्हें इतिहास का पाठ पढने की सलाह दी ।
The kohinoor diamond was founded in Indian soil. It represents to the British their dark brutal colonial history. They have NO BUSINESS in continuing to benefit from colonisation. The UN recognises the right of a country to reclaim its treasures. https://t.co/uL3FfoqvzC
— Narinder Kaur (@narindertweets) February 16, 2023
१. एम्मा वेब ने कहा कि, उस समय लाहोर पर सिख साम्राज्य ही राज्य करता था । तो क्या पाकिस्तान भी कोहिनूर हीरे पर दावा करेगा ? सिख साम्राज्य ने कोहिनूर हीरा इरानी साम्राज्य से चुराया था तथा इरानी साम्राज्य ने मुगल शासकों पर आक्रमण करके इसे छीना था । इसलिए कोहिनूर हीरे के स्वामित्व पर विवाद आरंभ है ।
२. इसपर कौर ने कहा कि, ‘तुम्हें इतिहास पता नहीं है । यह हीरा औपनिवेश काल तथा रक्तपात को दर्शाता है । यह कोहिनूर हीरा भारत को वापस दे देना चाहिए !’
३. इसके उपरांत कौर ने कहा कोहिनूर हीरा भारत की मिट्टी में मिला था । यह हीरा अंग्रेजों की काली क्रूर औपनिवेशिक इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है । औपिनवेश काल में मिला यह हीरा रखने का उसे अधिकार नहीं है !
Queen Consort Camilla will reportedly not wear the Queen Mother's crown embedded with the Kohinoor diamond for #Britain's #KingCharles's coronation https://t.co/J6R9Effhv5
— Hindustan Times (@htTweets) February 22, 2023
संपादकीय भूमिकापत्रकार नरिंदर कौर कोहीनूर हीरे के संदर्भ में रखी अपनी स्पष्ट भूमिका के लिए अभिनंदन की पात्र हैं । आर्थिक दृष्टि से ब्रिटेन को पीछे छोडनेवाले भारत को अब कोहिनूर हीरा लौटाने के लिए ब्रिटेन को विवश करना चाहिए । |