(और इनकी सुनिए…) ‘हम निष्पक्ष समाचार देते रहेंगे ! – बीबीसी का दावा

६० घंटे बाद बीबीसी कार्यालय में आयकर विभाग का सर्वे समाप्त !

नई देहली – आयकर विभाग द्वारा बीबीसी के दिल्ली एवं मुंबई स्थित कार्यालय में आरंभ किया गया सर्वे ६० घंटों पश्चात समाप्त हुआ l  इस संबंध में बीबीसी के एक प्रवक्ता ने एक निवेदन जारी कर कहा कि आयकर अधिकारियों ने दिल्ली एवं मुंबई स्थित हमारे कार्यालय छोड दिए हैं l हम आयकर विभाग को सहयोग करते रहेंगे । आशा है कि यह प्रकरण तुरंत ही सुलझ जाएगा । हम अपने पाठकों, श्रोताओं एवं दर्शकों को निष्पक्ष समाचार उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं ।  हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, अंतर्राष्ट्रीय एवं स्वतंत्र माध्यम हैं । (इस पर कौन विश्वास रखेगा ? – संपादक) हम अपने सहयोगियों एवं पत्रकारों के साथ हैं जो बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के समाचार देते रहेंगे ।

संपादकीय भूमिका

बीबीसी द्वारा निष्पक्ष समाचार देने के दावे पर कोई भी धर्मनिष्ठ हिन्दू एवं राष्ट्रप्रेमी नागरिक विश्वास नहीं करेगा, यही वास्तविकता है !