वाराणसी – ‘श्रीरामचरितमानस’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवाले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को यहां के रामनगर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, साथ ही उनके वाहन पर काली स्याही फेंकी ।
वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई। स्याही फेंकने वाले बीजेपी नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि जब उन्होंने स्वामी पर काली स्याही फेंकी तब वो ख़ौफ़ में थे।#SwamiPrasadMaurya #Varanasi #ViralVideo pic.twitter.com/ucJh5HX7XF
— UP Tak (@UPTakOfficial) February 12, 2023
इस समय ‘जय श्रीराम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए गए । भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने बताया कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस के विषय में हिन्दू विरोधी विधान करने के कारण क्षमा मांगनी चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दू विरोधी विधान कर समाज में घृणा फैलाने वाले मौर्य पर अभी तक कार्यवाही होना आवश्यक था ! |