बीरभूम (बंगाल) में बम विस्फोट में तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता मारा गया !

  • मृतक के परिवार ने  कांग्रेस को उत्तरदायी ठहराया !

  • कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप  !

कोलकाता – बंगाल के बीरभूम जिले के मारग्राम में हुए बम विस्फोट में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता न्यूटन शेख की मृत्यु हो गई है । साथ ही तृणमूल पार्टी के पंचायत प्रमुख के भाई लाल्टू शेख घायल हो गए हैं । न्यूटन शेख के परिवार ने आरोप लगाया है कि ‘इस हमले के लिए कांग्रेस समर्थक उत्तरदायी हैं’ ।

१. विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए, बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि यह संभव है कि माओवादी हमले में शामिल थे; क्योंकि इस जिले की सीमा झारखंड राज्य से सटी हुई है ।

२. बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मारग्राम में कांग्रेस के पास कोई सांगठनिक शक्ति नहीं है; इस बात को ध्यान में रखते हुए यदि कोई हमारी पार्टी को प्रसिद्धी  देना चाहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है । सभी जानते हैं कि आक्रमणकर्ता एवं पीडित दोनों तृणमूल कांग्रेस के हैं ।

संपादकीय भूमिका

लगातार बमबारी होने वाले बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब लगेगा ?