श्रीराम मूर्ति के लिए लाई गई शालिग्राम शिला के मार्ग में पडने वाले गांव से पी.एफ.आई. के ८ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया

पाटलीपुत्र (बिहार) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) बिहार में मोतीहारी जिले के कुआनवा गांव में छापा मारकर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ८ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया । इनमें रियाज मारुफ का भी समावेश है । राज्य के फुलवारी शरीफ में उसने पी.एफ.आई. के लिए प्रशिक्षण केंद्र चलाया था । तभी से पुलिस उसे खोज रही थी । अयोध्या में बनाए जा रहे श्रीराम मंदिर के लिए बनाई जानेवाली मूर्ति के लिए नेपाल से जो शालिग्राम शिला लाई गई, वे इसी गांव से होते हुए आई थी । इसके पहले ही श्रीराममंदिर पर आक्रमण करने की धमकी दिए जाने से पकडे गए इन कार्यकर्ताओं की ओर इसी दृष्टि से देखा जा रहा है ।

पी.एफ.आई. ने वर्ष २०४७ तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा था, इसकी जानकारी फुलवारी शरीफ में मारे गए छापे में ही मिली थी । उस समय श्रीराममंदिर के स्थान पर पुन: मस्जिद के निर्माण का भी उल्लेख करने की बात उजागर हुई थी ।