पिछले कुछ वर्षों से ‘१४ फरवरी’ को ‘वैलेंटाइन डे’ अर्थात ‘प्रेम दिवस’ के रूप में मनाते हैं । युवाओ, क्या वास्तविक प्रेम एक दिन का ही होता है ? ‘वैलेंटाइन डे’ का प्रचलन अब सर्वत्र बढ रहा है । इस पश्चिमी कुप्रथा को रोकने हेतु यह प्रबोधन ! ईसाईयों द्वारा भी नकारा गया ‘वैलेंटाइन डे’ क्योें मनाते हैैं ?
प्राचीन रोम में मूर्तिपूजक संस्कृति में ‘१३ से १५ फरवरी’ की अवधि में ‘ल्यूपरकैलिया’ नामक ‘प्रजनन उत्सव’ मनाया जाता था । इन मूर्तिपूजकों के ‘ईसाईकरण’ हेतु संत वैलेंटाइन के नाम से आरंभ किया गया ‘वैलेंटाइन डे’, वर्ष १९६९ में ‘रोमन कैथोलिक चर्च’ की दिनदर्शिका (कैलेंडर) से इसलिए निकाला गया क्योंकि, कथित ‘संत वैलेंटाइन’ के अस्तित्व का कोई प्रमाण नहीं था ।
हिन्दू युवतियो, ‘लव जिहाद’ के संकट को पहचानें !
‘लव जिहाद’ हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल में फांसकर, उन्हें धर्मांतरित करने तथा उनकी हत्या करने का षड्यंत्र है । श्रद्धा वालकर समान सहस्रों युवतियां उसका शिकार हो रही हैं । ‘वैलेंटाइन डे’ के निमित्त हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल में फांसने हेतु जिहादी द्वारा गुलाब का फूल, शुभकामनापत्र अथवा उपहार देत हैं । हिन्दू युवतियो, धर्मभ्रष्ट करनेवाले ‘लव जिहाद’ के संकट को पहचानो और सावधान रहो !