देश में हर जगह पठान चलचित्र का विरोध !

  • इंदौर में चलचित्र का खेल रहित

  • चलचित्रगृह (सिनेमाघर) का भित्ति-चित्र (दीवार पर गलाया गया चित्र) एवं फलक फाडा गया !

  • कई जगहों पर चलचित्रगृहों (सिनेमाघरों) के बाहर विरोध प्रदर्शन

नई देहली – पठान चलचित्र के देशभर में प्रदर्शन होने के बाद कई शहरों में इसका विरोध हो रहा है । उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल आदि के कुछ शहरों में चलचित्रगृहों (सिनेमाघरों) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है एवं खेल को भी रोक दिया गया है । चलचित्र के भित्तिचित्र (दीवार पर गलाया गया चित्र) एवं फलक फाडने की घटनाएं भी हो चुकी हैं ।

१. मध्य प्रदेश के इंदौर में सपना संगीता चलचित्रगृह (सिनेमाघर) के बाहर हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद सुबह का खेल बंद कर दिया गया । कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि यिद चलचित्र नहीं हटाई गई तो सिनेमाघर में आग लगा दी जाएगी । इस समय भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था ।

२. ग्वालियर में बजरंग दल ने एक चलचित्रगृह (सिनेमाघर) में आग लगाने की धमकी दी है ।

३. उत्तर प्रदेश के आगरा में, हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने २४ जनवरी को विरोध किया एवं चेतावनी दी कि चलचित्र प्रदर्शित नहीं होगी ।

४. कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चलचित्रगृह (सिनेमाघर) पर पथराव किया गया ।