|
कौशांबी (उत्तर प्रदेश) – यहां येशू दरबार के नाम पर हो रहे हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन का हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा विरोध करने पर प्रशासन ने दरबार बंद किया तथा भविष्य में दरबार भराने से पूर्व प्रशासन की अनुमति प्राप्त करने का आदेश दिया । इस प्रकरण में पुलिस ने आयोजकों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । यहां के धर्मपरिवर्तन का वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हो रहा है ।
प्रकरण में थाना पिपरी में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) January 22, 2023
१. मोहंम्मदपुर पुरैनी गांव में यह घटना घटी । मसीही समाज के लोगों द्वारा दरबार का आयोजन किया गया था । उस समय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता वहां पहुंचे तथा उसका विरोध किया । कार्यकर्ताओं ने आयोजकों पर अंधश्रद्धा एवं धर्मपरिवर्तन को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया । स्थानीय हिन्दुओं ने भी इस प्रकरण में आयोजकों को फटकारते हुए कार्यक्रम बंद करने तथा पुन: आयोजन करते समय प्रशासन की अनुमति लेने के लिए कहा ।
जनपद कौशांबी के विभिन्न थानों के क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में खुलेआम खेला जा रहा धर्मांतरण का खेल हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उठाई आवाज। दी पुरी जानकारी @myogiadityanath @myogioffice @ADGZonPrayagraj @igrangealld @Uppolice @DMkaushambi @kaushambipolice pic.twitter.com/Jo8Tu5Zwuo
— पत्रकार अमन केशरवानि पब्लिक वाइब चायल सराय अकिल । (@Amankesharwani5) January 22, 2023
२. इस प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि बहुत समय से यहां हिन्दुओं को भूत-प्रेत का भय दिखाकर तथा लालच देकर ईसाई बनाया जा रहा था ।
संपादकीय भूमिकाजो हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को ध्यान में आता है, वह पुलिस तथा प्रशासन के ध्यान में क्यों नहीं आता ? |