गुजरात में समुद्र तट की ११० कि.मी. भूमि का कटाव !

कर्णावती (गुजरात) – जोशीमठ गांव में भूस्खलन की बात सामने आने के उपरांत अब गुजरात में समुद्र तट की ११० किलोमीटर भूमि का कटाव हो रहा है । इस कारण ही कर्णावती शहर प्रतिदिन १२ से १५ मि.मी. धंस रहा है, ऐसा विशेषज्ञों ने बताया ।

वैज्ञानिक रतीश रामकृष्णन और अन्य वैज्ञानिकों के अनुसार, इसरो के २०२१ के गुजरात, दीव और दमन के सर्वेक्षण से पता चला है कि गुजरात की  १ सहस्र ५२ कि.मी. की तटरेखा स्थिर है, जबकि ११० कि.मी. की तटरेखा का क्षरण हो रहा है। इसके पीछे जलवायु परिवर्तन प्रमुख कारण है। इसके कारण ३१३ भूमि नष्ट हो गई है।