कर्णावती (गुजरात) – जोशीमठ गांव में भूस्खलन की बात सामने आने के उपरांत अब गुजरात में समुद्र तट की ११० किलोमीटर भूमि का कटाव हो रहा है । इस कारण ही कर्णावती शहर प्रतिदिन १२ से १५ मि.मी. धंस रहा है, ऐसा विशेषज्ञों ने बताया ।
Rising sea eroding #Gujarat coast, groundwater drawing is sinking #Ahmedabad
Read: https://t.co/m7nDkM581S pic.twitter.com/xAoYfnNNud
— IANS (@ians_india) January 14, 2023
वैज्ञानिक रतीश रामकृष्णन और अन्य वैज्ञानिकों के अनुसार, इसरो के २०२१ के गुजरात, दीव और दमन के सर्वेक्षण से पता चला है कि गुजरात की १ सहस्र ५२ कि.मी. की तटरेखा स्थिर है, जबकि ११० कि.मी. की तटरेखा का क्षरण हो रहा है। इसके पीछे जलवायु परिवर्तन प्रमुख कारण है। इसके कारण ३१३ भूमि नष्ट हो गई है।