जोशीमठ गांव १२ दिनों में ५.४ सेंटीमीटर धंस गया !

इस्रो के उपग्रह द्वारा लिए छायाचित्र से उजागर !

जोशीमठ (उत्तराखंड) – गत १२ दिनों में जोशीमठ गांव ५.४ सेंटीमीटर धंस गया है, ‘इस्रो’ के उपग्रह द्वारा लिए छायाचित्र से यह स्पष्ट हुआ है ।

‘इस्रो’ की संस्था ‘नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर’ ने कहा है कि २७ दिसंबर २०२२ से ८ जनवरी २०२३ की कालावधि में जोशीमठ ५.४ सेमी धंसा है । इससे पूर्व भी अप्रैल २०२२ से नवंबर २०२२ की कालावधि में जोशीमठ ९ सेंटीमीटर धंसा था । दिसंबर २०२२ के अंतिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह में जोशीमठ तीव्र गति से धंस रहा है ।