पूरे विश्व में जापान का पासपोर्ट (पारपत्र) प्रथम क्रमांक पर, जबकि भारत का ८५ वें क्रमांक पर !

नई देहली – ‘हेन्ली पासपोर्ट इंडेक्स’ के अनुसार तैयार किए गए अनुक्रम में सर्वाधिक प्रबल (ताकतवर) पासपोर्ट में जापान का नाम सबसे ऊपर है । जापान के पासपोर्ट धारक को १९३ देशों में बिना विसा के प्रवेश मिलता है । इस सूची में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने का जापान का यह ५ वां वर्ष है । इस अनुक्रम में सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया को दूसरा क्रमांक दिया गया है । तदुपरांत जर्मनी, स्पेन, फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग के नाम हैं । सबसे अंत में अफगानिस्तान का नाम है । अमेरिका २२ वें क्रमांक पर है ।

पासपोर्ट धारक बिना विसा के प्रवेश करनेवाले देशों की संख्या के अनुसार यह अनुक्रम निश्चित किया जाता है । ‘इंटरनेशनल एयर ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन’ द्वारा प्राप्त जानकारी से ‘हेन्ली पासपोर्ट इंडेक्स’ यह अनुक्रम निश्चित करता है । इन १०९ देशों की सूची में भारत का क्रमांक ८५ वां है । भारत का पासपोर्ट धारक व्यक्ति ५९ देशों में बिना विसा प्रवेश कर सकता है । विशेष बात यह है कि पछिले वर्ष यह संख्या ८७ क्रमांक पर था । इस अनुक्रम में नेपाल १०३ पर एवं पाकिस्तान १०६ वें क्रमांक पर है ।