नोएडा (उत्तर प्रदेश) में एक दवा प्रतिष्ठान पर छापा

एक भारतीय प्रतिष्ठान द्वारा बनाए गए कफ सीरप के सेवन से १८ बच्चों की मृत्यु का प्रकरण

नई देहली – उज्बेकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि एक भारतीय प्रतिष्ठान की खांसी की दवा पीने से १८ बच्चों की मृत्यु हो गई । इसके पश्चात केंद्र सरकार की विभिन्न संस्था तथा उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम (गट) ने नोएडा स्थित प्रतिष्ठान के कार्यालय में छापा मारा । उत्तरप्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ‘मैरियन बायोटेक’ प्रतिष्ठान भारत में खांसी की दवा ‘डॉक-१ मैक्स’ नहीं बेचता है । यह दवा केवल उज्बेकिस्तान को निर्यात की जाती है ।