चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग तथा थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए ‘आरटी-पीसीआर’ टेस्ट (परीक्षण) अनिवार्य !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

नई देहली – चीन एवं जापान दोनों देशों में कोरोना के रुग्ण बढते जा रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर भारत ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग एवं थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए ‘आरटी-पीसीआर’ परीक्षण अनिवार्य किया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी ।

मांडविया ने कहा कि इन देशों से आने वाले जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण होंगे अथवा जो यात्री पॉजिटिव आएंगे उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा । उनके लिए आवेदन पत्र ‘वायु सुविधा’ भरना भी अनिवार्य होगा । इसमें उन्हें अपने स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करना होगा ।