‘सम्मेद शिखर’ इस जैन तीर्थक्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में राजस्थान में जैन समाज सडकों पर !

विविध शहरों में मार्च और बंद !

झारखंड में जैन तीर्थक्षेत्र ‘सम्मेद शिखर’

जयपुर (झारखंड) – झारखंड के ‘सम्मेद शिखर’, इस जैन तीर्थक्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाया गया है, जिसका राजस्थान के जैन समाज की ओर से पिछले ३ दिनों से विविध शहरों में मार्च निकालकर और बंद का पालन कर विरोध किया जा रहा है । राज्य के जयपुर, अजमेर, कोटा, सिराही, नागौर, झालावाड, टोंक आदि शहरों में जैन धर्मियों की ओर से मार्च निकाले गए , जिसमें विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थियों का भी सहभाग था । २५ दिसंबर के दिन राज्य के अनेक शहरों में मूक मार्च भी निकाले जाएंगे ।

२ अगस्त, २०१९ के दिन झारखंड की तत्कालीन सरकार ने केंद्रीय वन मंत्रालय के पास झारखंड में गिरिडीह जिले के मधुबन स्थित सम्मेद शिखर को पर्यावरण पर्यटन का दर्जा देने की अनुमति मांगी थी । इस संबंध में जैन धर्मियों की ओर से बिना किसी आपत्ति या सुझाव के इसे मान्यता दे दी गई थी ।

 (सौजन्य : Udaipur News) 

पर्यटन स्थल की सूची से सम्मेद शिखर का नाम हटाया ! – आचार्य भगवान श्री विद्यासागरजी महाराज

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल की सूची से हटाया गया है, ऐसी जानकारी आचार्य भगवान श्री विद्यासागरजी महाराज ने एक न्यूज चैनल के माध्यम से दी । उन्होंने इसका श्रेय ‘विश्व जैन संगठन’ को दिया है; लेकिन इस विषय की कोई भी अधिकृत घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई ।