प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५
नई दिल्ली – प्रयागराज में १३ जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ पर्व के अवसर पर रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज, अयोध्या तथा काशी की यात्रा के लिए ‘महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा’ नामक विशेष यात्रा का आयोजन किया है। श्रद्धालुओं को महाकुंभ पर्व में स्नान करने के साथ ही अयोध्या एवं काशी में दर्शन का अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना लाई गई है, ऐसा रेलवे विभाग ने बताया। यह यात्रा २३ जनवरी से आरंभ होगी। ६ रात तथा ७ दिन चलने वाली इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने एवं ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
प्रति व्यक्ति खर्च २०,९०५ रुपये !
इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को आरक्षण कराना होगा। रेलवे के स्लीपर कोच का आरक्षण कराने पर २०,९०५ रुपये और एसी कोच का आरक्षण कराने पर २८,३५० रुपये खर्च आएगा। यह राशि ५ से ११ वर्ष के बच्चों के लिए क्रमशः १९,२५० रुपये एवं २६,५५५ रुपये होगी। इस यात्रा का आरक्षण कराने के लिए श्रद्धालु ९२८१०३०७३९, ९२८१०३०७२५ या ९२८१४३६२८० इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, ऐसा रेलवे विभाग ने सूचित किया है।