|
बरेली (उत्तर प्रदेश) – बरेली जिले में फरीदपुर के मुहल्ला परा भाग में स्थित कमला नेहरु पूर्व माध्यमिक विद्यालय इस सरकारी विद्यालय में हिन्दू विद्यार्थियों से ‘मेरे अल्ला’ ऐसी मदरसों में करवाई जाने वाली प्रार्थना करवाए जाने का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ । इस विषय में शिक्षा विभाग में शिकायत की गई । इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक नाहिद सिद्दीकी को निलंबित किया गया है तथा शिक्षामित्र वजरुद्दीन की जांच की जाएगी । विश्व हिन्दू परिषद ने सिद्दीकी और वजरुद्दीन के विरोध में धार्मिक भावना आहत करने और माहौल बिगाडने के विषय में शिकायत करने के उपरांत दोनों पर अपराध प्रविष्ट किया गया है । विश्व हिन्दू परिषद ने इसके पीछे धर्मांतरण का षडयंत्र होने का आरोप लगाया है ।
बरेली के एक सरकारी स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना कराई गई। विश्व हिंदू परिषद ने इसको लेकर प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। @NavbharatTimes pic.twitter.com/5DqeYBPbMZ
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 22, 2022
विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ने कहा कि, सिद्दीकी और वजरुद्दीन अनेक दिनों से बच्चों से ऐसा करवा रहे हैं । इसका विरोध करने वाले बच्चों को धमकी दी जा रही थी । (यदि यह अनेक दिनों से चल रहा था, तो शिक्षा विभाग सो रहा था क्या ? उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के होते हुए ऐसी घटनाएं न हों, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकामदरसों अथवा चर्च में ‘हे श्रीकृष्ण’ इस प्रकार की प्रार्थना कभी भी करवाई जा सकती है क्या ? |