|
दक्षिण २४ परगना (बंगाल) – यहां के बेटबेरिया भाग में प्रतिवर्ष गीता जयंती मनाई जाती है । इस वर्ष ११ दिसंबर के दिन गीता जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई रथ यात्रा पर कुछ लोगों ने आक्रमण किया , जिसमें कुछ हिन्दू घायल हो गए, ऐसी जानकारी भाजपा नेता और राज्य में विरोधी पार्टी के नेता विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दी । इस आक्रमण के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ होने का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया कि, इस प्रकरण में पुलिस ने अपराध प्रविष्ट करने से भी मना कर दिया ।
Gita Jayanti Mahotsav has been celebrated at the Radha Madan Mohan Temple in Betberia; Baruipur, South 24 Parganas for the past 20 years.
Yesterday a 10 day celebration was supposed to be culminated with a Rath Yatra.
“Goons” attacked Sanatani Devotees during the Rath Parikrama. pic.twitter.com/MNvqjJyiML— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) December 12, 2022
१. विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पहले रास्ता बंद कर रथ यात्रा रोकी । इसके उपरांत लोहे की छडों, तलवारों और लाठियों के द्वारा रथ यात्रा में चल रहे भक्तों पर आक्रमण किया । यह सब योजनाबद्ध ढंग से किया गया । इसमें कुछ लोगों को गंभीर चोट पहुंची । आक्रमणकर्ताओं का विरोध करने वाले हिन्दुओं पर ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया । बंगाल में कानून और सुरक्षा की स्थिति इतनी गंभीर है कि भक्त रथ यात्रा भी नहीं निकाल सकते ?, ऐसा प्रश्न उन्होंने पूछा है ।
First they blocked the roads, obstructed the Rath, forcefully initiated a scuffle & then attacked the Devotees with iron rods, swords, and lathis.
The Devotees had no clue about this pre-planned onslaught.
Several Sanatanis got heavily injured.
Guess what the Administration did?— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) December 12, 2022
२. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने भी आरोप लगाया कि, ‘इस आक्रमण के पीछे तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे ।’
संपादकीय भूमिकाऔर कितने दिन बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता और हिन्दू मार खाते रहेंगे ? बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने का साहस कब दिखाएंगे ?, ऐसा प्रश्न हिन्दुओं के मन में आता है ! |